उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स (पुरुष व महिला वर्ग) के पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। पदों की कुल संख्या 3838 है और सभी पर यूपीपीएससी के जरिये भर्ती होगी।
योग्यता- उम्मीदवारों का साइंस से 10वीं पास ल 12वीं पास और जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ ही अन्य निर्धारित योग्यताएं भी मान्य होंगी।
अंतिम तिथि- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी, 2017 है। 21 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क- GEN/OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये का शुल्क, SC/ST के लिए 40 रुपये व नि:शक्तजन के लिए आवेदन शुल्क नि:शुल्क है।
आवेदन प्रक्रिया – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।