लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शिक्षक के 15508 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी, UPSESSB)  ने नोटिस जारी कर भर्ती परीक्षा रद्द करने की सूचना दी है।

यूपीएसईएसएसबी ने कुछ दिन पहले राज्य में कई विषयों के लिए ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। अब तक हजारों अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन भी कर चुके हैं। अब यूपीएसईएसएसबी ने अपनी वेबसाइट upsessb.org पर नोटिस जारी कर कहा है कि बोर्ड जल्द ही इस वैकेंसी के लिए नया नोटिफिकेशन जारी करेगा। पुराना नोटिफिकेशन रद्द कर दिया गया है।

यूपीएसईएसएसबी के अनुसार, “पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन में एडहॉक और नए अभ्यर्थिययों  के लिए एक ही (समान) लिखित परीक्षा की बात कही गई थी। लेकिन, नियमानुसार इसे गलत पाया गया। वहीं, टीजीटी बायोलॉजी की वैकेंसी भी उसमें शामिल नहीं की गई थी। इस कारण कई कानूनी अड़चनें आ रही थीं।…कानूनी सलाह लेने के बाद फिलहाल इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने का फैसला लिया गया है।” यूपीएसईएसएसबी  नमे कहा है कि नया नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी उम्मीदवारों को फिर से आवेदन करना होगा। जो लोग अभी आवेदन कर चुके हैं, उन्हें भी फ्रेश एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। हालांकि उन्हें दोबारा आवेदन शुल्क (Application fee)एप्लीकेशन फीस भरने की जरूरत नहीं होगी।

error: Content is protected !!