Breaking News

लॉकडाउन में आई बीमारियों में कमी, अस्पतालों में घटे मरीज, जानिये क्या है वजह

उदयपुर। कोरोना वायरस की वजह से लोगों की दिनचर्या और खानपान में सुधार हुआ है जिसकी वजह से कई बीमारियों में कमी आयी है। यह कहना है प्रसिद्ध आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. शोभालाल औदिच्य का। वह कहते हैं, “किसी गंभीर बीमारी से लड़ने और उससे बचने के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और इसके लिए उसे अपनी लाइफ स्टाइल बदलनी होगी।” कोरोना वायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के कारण ऐसा स्वतः हो रहा है। भागम-भाग कम हुई है और लोग घर में बना साफ-सुथरा और पौष्टिक खाना खा रहे हैं। इस कारण बीमारियां कम हो रही हैं।

डॉ. औदिच्य ने मंगलवार को यहां कहा कि कि अधिकतर लोग बाहर का खाने के शौकिन होते हैं पर कई स्थानों पर साफ-सफाई और शुद्धता के अभाव के तथा विरुद्ध भोजन के सेवन की वजह से की तरह के रोगो के होने की संभावना रहती है।

उन्होंने अपने बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की वजह से लागू किए गए  लॉकडाउन के चलते चौराहों, गली-कूंचों एवं पॉश इलाकों में लगने वाले ठेले, रेस्टोरेंट्स आदि पूरी तरह बंद होने से लोगों का खाने के लिए बाहर निकलना बंद हो गया है। इसके चलते इन दिनों हॉस्पिटल-औषधालयों में पेट दर्द, गैस, एसिडिटी, स्किन डिजीज, मोटापा, हाइपरटेंशन, माइग्रेन आदि के रोगियों की संख्या कम हो गई है। पहले जहां इस प्रकार के रोगियों की सभी अस्पतालों में लंबी कतार लगी रहती थी, अब इक्का-दुक्का मरीज ही नजर आते हैं।

फास्टफूड यानी रोगों का पिटारा

डॉ. औदिच्य ने बताया कि फास्टफूड, जंकफूड मैदा, रिसाइकिल फूड, होटलों की चाय एवं कई प्रकार के विरुद्ध अन्न का सेवन करने से कई प्रकार की बीमारियां होती हैं। लॉकडाइन लागू होने ले पहले लोग देर रात तक रेस्टोरेंट और ठेलों पर चाट के चटकारे लेते रहते थे। कई लोगों की तो दिन की शुरुआत ही समोसा, ब्रेड, पैटीज, खस्ता आदि से होती थी। लेकिन, इस समय आमजन की दिनचर्या में सुधार और भोजन संबंधी आदतों में परिवर्तन के चलते उनका स्वास्थ्य ठीक रहने लगा है।       

ऐसे बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता

डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ऋतु के अनुसार फलों (मौसमी फल) का सेवन करने के साथ ही नियमित रूप से  सुबह दो से तीन किलोमीटर घूमना चाहिए। लॉकडाउन की अवधि में घर की छत अथवा लॉन में ही घूमे। नियमित योग, प्राणायाम और आसानी से होने वाले व्यायाम करें। निश्चित समय पर शुद्ध और सात्विक भोजन करे। दिन में नहीं सोए और रात्रि में देर तक नहीं जागें। प्रकृति के साथ चलकर ही व्यक्ति अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago