नई दिल्ली। सराफा बाजार को चुंधिया रही पीली धातु की चमक गुरुवार को कुछ मंद पड़ी और यह 42 रुपये गिरकर 37,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। जानकारों के अनुसार विदेशी बाजारों में मजबूती के बावजूद सटोरियों के सौदे कम करने की वजह से वायदा बाजार में सोने के दाम में यह गिरावट आई। हालांकि कुछ विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों द्वारा अपने सौदे कम करने की वजह से भाव में गिरावट आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने का भाव 0.10 प्रतिशत बढ़कर 1,480.20 डालर प्रति ट्राय औंस रहा।

हाजिर बाजार में मांग बढ़ने और सटोरियों की खरीदारी बढ़ने से वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी 17 रुपये चढ़कर 44,464 रुपये प्रति किलो पर बोली गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च अनुबंध के लिये चांदी वायदा 17 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 44,464 रुपये किलो पर पहुंच गई। इस अनुबंध में 2,786 लॉट का कारोबार हुआ।  इसी प्रकार मई में सुपुर्दगी के अनुबंध के लिये चांदी के वायदा सौदे 101 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 44,962 रुपये किलो पर पहुंच गया। इसमें छह लॉट के लिये कारोबार हुआ। न्यूयार्क में चांदी का भाव 17.05 डालर प्रति ट्राय ओंस पर पूर्ववत रहा।

error: Content is protected !!