चंडीगढ़ पुलिस के जवान अजय कुंडू की पत्नी ने अपनी ननद के साथ बीच सड़क पर वीडियो शूट किया था, जिसको अजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया। डिपार्टमेंट ने एक्शन लेते हुए कॉन्सटेबल अजय कुंडू को सस्पेंड कर दिया है।
इस मामले में पुलिस ने सैक्टर-20 पुलिस कालोनी निवासी ज्योति और उसकी भाभी पूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया। ज़ेबरा क्रॉसिंग पर बनाई रील, ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां,रोड पर लगा जाम।
◆ जांच में पाया गया कि सोशल मीडिया पर ज्योति की वीडियो कांस्टेबल अजय कुंडू के सोशल मीडिया आई.डी. से अपलोड की गई थी
◆ निलंबित कांस्टेबल अजय कुंडू की पोस्टिंग सैक्टर-19 थाने में थी। दोनों महिलाएं सेक्टर-32 में हनुमान मंदिर में माथा टेकने गई थीं, तभी ननद पूजा ने भाभी का सड़क पर वीडियो बना लिया।