नई दिल्ली।रिलायंस जियो अपने ‘धन धना धन’ ऑफर के बाद अब अपने यूजर्स के लिए एक नया धमाकेदार ऑफर लेकर आ रहा है।इस ऑफर के मुताबिक पुराना ऑफर तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया जाएगा। हालांकि सुविधाओं की बात करें तो यह प्लान पिछले ऑफर से बिलकुल अलग है। 399 वाले इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए प्राइम मेंबरशिप का होना जरूरी है।
जानकारी के मुताबिक जियो के इस नए प्लान की कीमत करीब 399 रुपए है जिसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, फ्री रोमिंग और करीब 20 फीसदी अधिक इंटरनेट डाटा फ्री मिलेगा।इस ऑफर के संबंध में जियो की वेबसाइट पर हाल ही में विज्ञापन भी जारी किया गया है।
इस विज्ञापन के मुताबिक जियो अपने नए ‘धन धना धन’ ऑफर के तहत 399 रुपए में 84 दिन के लिए 84 जीबी 4जी डाटा अपने यूजर्स को उपलब्ध करवाएगा। इस दौरान 1 जीबी डाटा रोज इस्तेमाल किया जा सकेगा।यह 24 घंटे से पहले 1 जीबी डाटा खत्म हो जाता है तो इसके बाद 128 केबीपीएस की स्पीड के साथ भी इंटरनेट का उपयोग किया जा सकेगा।
इसके अलावा जियो अपने इस प्लान में अपने उपभोग्ता जियो म्यूजिक, जियो न्यूज और जियो टीवी की ऐप्स पर भी अनलिमिटेड सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. वहीं जियो के एक अन्य प्लान के मुताबकि 509 रुपए के रिचार्ज पैक में 56 दिन के लिए 112 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा। इस ऑफर के तहत हर दिन 2जीबी तक डाटा खर्च किया जा सकता है. यह प्लान अधिक डाटा यूज करने वाले सब्सक्राइबर्स के लिए दिया गया है।
बता दें कि रिलयांस जियो ने अपना कॉमर्शियल ऑपरेशन 5 सितंबर से फ्री वॉयस और फ्री डाटा के साथ शुरू किया था। 2016 के अंत में जियो के पास 7.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स और इस क्षेत्र में 6.4 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी।