मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की की 42वीं एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई आकर्षक घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही है। रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर्स 34 करोड़ से पार हो गए हैं। साथ ही जियो देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी बड़ी ऑपरेटिंग कंपनी बन गई है। मीटिंग के दौरान जियोफाइबर वेलकम ऑफर की भी घोषणा की गई। वेलकम ऑफर के तहत जियो के फॉरएवर सालाना प्लान लेने वाले ग्राहकों को 4K एचडी टीवी सेट और 4K सेटटॉप बॉक्स मुफ्त मिलेगा। जियो गीगा फाइबर प्लान 700 रुपये से शुरू होंगे।
मिलेंगी ये सर्विस
मुकेश अंबानी ने बताया कि होम ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर के साथ ग्राहकों को 1GBPS तक की ब्रॉडबैंड स्पीड, लैंडलाइन फोन, अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स जैसी सुविधा मिलेगी।
जियो सेट टॉप बॉक्स
आरआईएल ने जियो फाइबर सर्विस में सेट टॉप बॉक्स की भी घोषणा की। इस सेट टॉप बॉक्स में सभी गेमिंग कंट्रोलर्स के साथ O लैटेंसी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को वीआर हेडसेट के जरिए अनुभव ले सकते हैं।
पांच सिंतबर को लॉन्च होगा जियो गीगा फाइबर
– जियो गीगा फाइबर कमर्शियल तौर पर 5 सितंबर 2019 को लॉन्च होगा।
– गीगाफाइबर, 100MBPS की स्पीड से शुरू होकर और 1GBPS तक की स्पीड में उपलब्ध होगा।
– जियोफाबर के प्लान्स 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक के होंगे।
– यहां वॉयस कॉल्स फ्री मिलेंगे।
– जियो फाबइर के साथ OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा।
– प्रीमियम जियो फाइबर कस्टमर्स को पहले दिन ही घर में मूवी देखने का विकल्प मिलेग
अंतररष्ट्रीय कॉल
यूजर्स को अनलिमिटेड अमेरिका, कनाडा पैक 500 रुपये प्रति महीने की कीमत में मिलेंगे।
Keep it up for the benefits of middle and lower class population of India .