नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की वजह से भारत में नियमित रेल सेवाएं बंद हैं, केवल कोविड स्पेशल ट्रेन ही चल रही हैं। लेकिन, कोविड स्पेशल ट्रेनों में सीटें और बर्थ आरक्षित श्रेणी की होने की वजह से ये सामान्य लोगों की पहुंच से बाहर हैं। ऐसे में यह खबर आम आदमी को राहत देने वाली है। भारतीय रेलवे ने आगामी 22 फरवरी से 35 लोकल ट्रेनों को अनारक्षित (unreserved) मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला किया है। इनमें बरेली-दिल्ली जंक्शन मेल/एक्सप्रेस स्पेशल भी शामिल है। कोरोना काल में पहली बार यात्रियों के लिए अनारक्षित ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इससे लोगों को रेलवे स्टेशन की विंडो से टिकट लेकर सफर करने की सुविधा मिलेगी।

ये है ट्रेनों की सूची

error: Content is protected !!