लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब वीकेंड लॉकडाउन के दौरान भी धार्मिक स्थल खुलेंगे। यानी शनिवार और रविवार को कोविड प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थल खुले रहेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर मंद पड़ने के मद्देनजर योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह फैसला लिया है।

अवर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसके दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अनुसार, वीकेंड लॉकडाउन के दौरान धर्म स्थल के अंदर एक बार में केवल 5 श्रद्धालु ही मौजूद रह सकेंगे।

इसके साथ ही सरकार ने पुलिस और जिला प्रशासन को कहीं भी अनावश्यक भीड़ नहीं जुटने देने का भी निर्देश दिया है। इसमें भी पुलिस को लोगों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का सहयोगी रवैया अपनाते हुए सम्मानजनक तरीके से कानून का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

कोरोना वायरस की सेकेंड स्ट्रेन को को काबू में करने के साथ ही प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार हालात को सामान्य करने में जुटी है। आज सोमवार , प्रदेश में बाजार, रेस्टोरेंट और शापिंग माल को रात 9 बजे तक के लिए खोला गया है। प्रदेश में अभी साप्ताहिक लागू रहेगी। साप्ताहिक बंदी के दौरान सभी बाजारों, रिहायशी इलाकों और कार्यालयों को सैनिटाइज करने का काम जारी रहेगा। 

error: Content is protected !!