Breaking News

रिजर्व बैंक ने कहा- देश में चल रहे सारे सिक्के असली, बेझिझक करें स्वीकार

नई दिल्ली। देश में विभिन्न धनराशि के अलग-अलग डिजाइन के सिक्कों के चलने और इनको लेकर होने वाली गफलत और चिक-चिक के बीच एक राहत भरी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबी आई) ने स्पष्ट किया है कि देश में जितने भी सिक्के प्रचलन में हैं, वे पूरी तरह असली हैं।

देश में लंबे समय से अलग-अलग डिजाइन के सिक्कों को लेकर गलतफहमी बनी हुई है। तमाम लोग अपने अंदाज से ही कुछ सिक्कों को असली मान रहे हैं और कुछ को नकली। उदाहरण के लिए 1 रुपये का छोटा और ज्यादा चमक वाला सिक्का हल्द्वानी और लखनऊ में धड़ल्ले से चल रहा है जबकि बरेली में तमाम दुकानदार इसे नकली बताकर लेने से इनकार कर देते हैं। यही हाल 10 रुपये के सिक्के का है। बहुत से लोग जिनमें अपने आप को समझदार और शिक्षित मानने वाले लोग भी शामिल हैं, 10 रुपये के ऐसे सिक्के को लेने से मना कर देते हैं जिस पर रुपै का निशान नहीं बना हो। ऐसे ही गलतफहमी पांच रुपये के कुछ सिक्कों को लेकर भी है। इसी के मद्देनजर अब आरबीआई ने इस संबंध में अपना मत स्पष्ट करके लोगों का संदेह दूर करने का प्रयास किया है। उसका कहना हे कि लोगों को बिना किसी झिझक के इन सिक्कों को स्वीकार करना चाहिए।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि समय-समय पर चलन में लाए जाने वाले सिक्कों की अलग-अलग विशेषताएं होती हैं। ये विभिन्न विचारों और संस्कृतियों से प्रेरित होते हैं। सिक्के अलग-अलग डिजाइन और आकार में जारी किए जाते हैं और ये लंबी अवधि के लिए चलन में बने रहते हैं।

एक विज्ञप्ति में आरबीआई ने कहा है,  “ऐसी रिपोर्ट है कि कुछ तबकों में ऐसे सिक्कों को लेकर संदेह है और इसके कारण कुछ व्यापारी, दुकानदार और लोग सिक्के स्वीकार नहीं करते। इससे देश के कुछ हिस्सों में सिक्कों का मुक्त उपयोग और चलन बाधित हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक लोगों से अपील करता है कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और इन सिक्कों को बिना झिझक वैध मुद्रा के रूप में स्वीकार करें।”

पुराने सिक्के लेने से मना नहीं कर सकते बैंकः रिजर्व बैंक

कुछ बैंक शाखाओं द्वारा सिक्कों को स्वीकार नहीं करने के बारे में शिकायतें मिलने के बाद आरबीआई द्वारा बैंकों को कहा गया है, “आपको फिर से सलाह दी जाती है कि आप अपनी सभी शाखाओं को सभी राशि के सिक्कों को स्वीकार करने और उसे बदलने की सलाह दें और इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।”

गौरतलब है कि इस समय देश में 50 पैसे, 1 रुपया, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये के विभिन्न डिजाइन के सिक्के चलन में हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago