नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम जानने के लिए हर समय टेलीविजन के सामने बैठने की जरूरत नहीं होगी। प्रसार भारती और गूगल ने मिलकर ऐसा इंतजाम कर दिया है। दरअसल, इन दोनों ने 23 मई को यूट्यूब पर लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों के परिणामों के सीधे प्रसारण के लिए हाथ मिलाया है। प्रसार भारती के अधिकारियों ने बताया कि दोनों मिलकर यूट्यूब पर परिणामों का सीधा प्रसारण करेंगे। यह सुविधा यूट्यूब पर 23 मई 2019 को पूरे समय सक्रिय रहेगी।
प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पती ने बुधवार को बताया, “होने यह जा रहा है जब भी कोई भारत में कहीं से भी यूट्यूब तक पहुंच बनाएगा, चाहे यूट्यूब की वेबसाइट के माध्यम से या यूट्यूब ऐप के माध्यम से, सबसे पहली चीज जो वह ऊपर देखेगा वह होगी डीडी न्यूज की समाचार स्ट्रिमिंग जो परिणामों को अपडेट करती रहेगी। जब आप यूट्यूब पर उक्त स्क्रीन पर क्लिक करेंगे तो वह डीडी न्यूज का लाइव यूट्यूब चैनल होगा. इसके अलावा उस विंडो में दूरदर्शन के 14 विभिन्न भाषाओं के क्षेत्रीय स्टेशनों के सीधे प्रसारण का भी विकल्प होगा।” वेम्पति ने कहा कि यह सुनिश्चित करेगा कि सरकारी प्रसारणकर्ता की टैली यूट्यूब तक पहुंच बनाने वाले किसी भी व्यक्ति को दिखाई दे। यह चुनाव परिणामों को डिजिटल रूप में, विभिन्न भाषाओं में लाने के संदर्भ में महत्वपूर्ण है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…