नई दिल्ली। “हिट मैन” के चाहने वालों के लिए इससे अच्छी और कोई खबर हो ही नहीं सकती। टीम इंडिया के इस बेहतरीन ओपनर यानी रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में चुन लिया गया है। पहले उनको इस दौरे पर जाने वाली टीम में जगह नहीं दी गई थी और कहा गया था कि चोट की वजह से उनका चयन नहीं किया गया है। लेकिन, अब सोमवार को बीसीसीआई द्वारा जानकारी दी गई है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के दौरा पर टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा को हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम में जगह दी गई है पर उनको वनडे और टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। चयनकर्ताओं ने इस बात की भी जानकारी दी है कि कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत वापस लौट आएंगे।
चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय टीम में काफी बदलाव किए गए हैं। आइपीएल की खोज माने जा रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को चुनी गई टीम में से बाहर कर दिया गया है। उनको पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली थी लेकिन चोटिल होने की वजह से वह दौरे पर नहीं जाएंगे। वहीं संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर वनडे टीम में शामिल किया गया है।
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप कप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप कप्तान), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन (विकेटकीपर)
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…