Breaking News

गोरखपुर जेल में बवाल-पथराव, बंदियों ने डिप्टी जेलर समेत चार को पीटा

गोरखपुर। साथियों की पिटाई से आक्रोशित बंदियों ने शुक्रवार सुबह गोरखपुर जिला जेल में जमकर उत्‍पात मचाया और डिप्टी जेलर समेत कई सुरक्षाकर्मियों को पीटा। सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद डिप्‍टी जेलर व पिटाई से घायल सुरक्षाकर्मियों को बंदियों के कब्जे से छुड़ाया। इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी  के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। बंदियों की निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है।

शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे डिप्टी जेलर प्रभाकांत पांडे तीन बंदी रक्षकों के साथ बैरक खुलवाने पहुंचे। दरवाजा खोलते ही बंदियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए डिप्टी जेलर और बंदी रक्षकों पर हमला कर दिया जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। बवाल की सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद डिप्टी जेलर और घायल बंदी रक्षकों को बैरक से बाहर निकाला और जेल के अस्पताल ले गए। डिप्टी जेलर हमला करने के बाद सभी बंदी एकजुट होकर हंगामा करने लगे।

कैदियों के तेवर देख बंदी रक्षक सर्किल की सुरक्षा घेरे से बाहर निकल गए। जेल अधिकारियों ने घटना की जानकारी डीएम और एसएसपी को दी। सुबह 7 बजे एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ शहर के सभी थानेदारों और पीएसी के साथ जेल पहुंचे। हंगामा कर रहे बंदियों को उन्होंने समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। बल प्रयोग करने पर बंदियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। बवाल बढ़ने पर डीएम के. विजेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉक्टर सुनील गुप्ता जेल पहुंच गए। अधिकारियों ने बंदियों से बात करने का प्रयास किया लेकिन वे तैयार नहीं हुए। समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित बंदियों का हंगामा जारी था। पुलिस ड्रोन से उनकी गतिविधियो की निगरानी कर रही है। डीएम और एसएसपी जेल चौकी में बैठकर पल-पल की खबर ले रहे हैं।

गुरुवार को भी हुआ था हंगामा

लूट के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक बदमाश ने गुरुवार को कचहरी से जेल जाते समय कैदी वाहन में हंगामा किया था। जानकारी होने पर रात में सीओ क्राइम प्रवीण सिंह जेल पहुंचे। आरोप है कि सीओ ने हंगामा करने वाले बदमाश और उसके साथियों को पीट दिया जिसमें एक बदमाश के पैर में गंभीर चोट लग गई। बंदी इसी बात को लेकर नाराज थे और शुक्रवार सुबह हंगामा और उत्पात शुरू कर दिया।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago