Breaking News

दुष्‍कर्म पीड़िता के शव के अंतिम संस्‍कार के बाद हाथरस में बवाल

हाथरस (उत्‍तर प्रदेश)। चंदपा की दुष्‍कर्म पीड़िता की मौत और शव के अंतिम संस्‍कार के बाद  आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर बुधवार को वाल्मीकि समाज के लोग हाथरस के रामलीला मैदान के पास पुलिस से भिड़ गए। इस दौरान पथराव हुआ और मोटरसाइकिल फूंक दी गई। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी हुई है। इधर अलीगढ़ के टप्‍पल में भीम आर्मी के संस्‍थापक चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। चंद्रशेखर की रिहाई के लिए भीम आर्मी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। 

वाल्मीकि समाज के गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया

गौरतलब है कि गैंगरेप की शिकार दलित लड़की की मौत के बाद परिवार की मर्जी के बगैर पुलिस द्वारा जबरन दाह संस्‍कार किए जाने से उत्तर प्रदेश में राजनीति गर्मा गई है। दुष्कर्म पीड़िता की मौत के दूसरे दिन बुधवार को घटना के विरोध में जुलूस निकाल रहे लोगों को पुलिस ने मेण्‍डु रोड पर रोकने की कोशिश की। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। गुस्साए लोगों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। सासनी गेट चौराहा पर पथराव के साथ आगजनी भी हुई। यहां पर जाम लगाकर मथुरा-बरेली राजमार्ग बाधित कर दिया। प्रदर्शनकारी यहां से तालाब चौराहा पर भी आ पहुंचे। इससे बाजारों में भगदड़ मच गई और पूरा शहर बंद हो गया।  प्रदर्शनकारी आरोपितों का फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े।  

बुधवार की सुबह से ही वाल्मीकि समाज के लोग  इस कांड के विरोध में सड़कों पर उतर आए। नगर पालिका में प्रदर्शन करते हुए ताले जड़वा दिए। इस बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य अपने कार्यकर्ताओं के साथ आ गए। यह प्रदर्शन जुलूस के रूप में परिवर्तित हो बाजारों की ओर कूच कर गया। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए बाजारों को बंद कर रहे थे। बागला मार्ग कोमल कॉम्प्लेक्स पर प्रदर्शनकारियों व पुलिस की नोकझोंक हुई। प्रदर्शनकारी सड़क पर ही बैठ गए। यहां से वे कूच करते हुए सासनी गेट चौराह पर आ गए जहां पुलिस से फिर झड़पें हुई तो पथराव कर दिया। साथ ही एक बाइक में भी आग लगा दी। यहां पर जाम लगा दिया गया। इससे पूरे बाजारों में भगदड़ मच गई। पूरा शहर बंद हो गया। प्रदर्शकारी यहां से तालाब चौराहा की ओर कूच गए और आगरा-अलीगढ़ भी जाम कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ लाठीचार्ज करते हुए दौड़ा दिया हैं। इसके बाद भी जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।

गौरतलब है कि हाथरस जिले के चंदपा थाने के गांव में बीते 14 सितंबर में दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही उस पर जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद पीड़िता को अलीगढ़ में इलाज के लिए भेजा गया और वहां हालात बिगड़ने पर उसे बीते सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया। यहां भी पीड़िता को बचाया नहीं जा सका और मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

2 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

6 days ago