Breaking News

दुष्‍कर्म पीड़िता के शव के अंतिम संस्‍कार के बाद हाथरस में बवाल

हाथरस (उत्‍तर प्रदेश)। चंदपा की दुष्‍कर्म पीड़िता की मौत और शव के अंतिम संस्‍कार के बाद  आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर बुधवार को वाल्मीकि समाज के लोग हाथरस के रामलीला मैदान के पास पुलिस से भिड़ गए। इस दौरान पथराव हुआ और मोटरसाइकिल फूंक दी गई। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी हुई है। इधर अलीगढ़ के टप्‍पल में भीम आर्मी के संस्‍थापक चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। चंद्रशेखर की रिहाई के लिए भीम आर्मी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। 

वाल्मीकि समाज के गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया

गौरतलब है कि गैंगरेप की शिकार दलित लड़की की मौत के बाद परिवार की मर्जी के बगैर पुलिस द्वारा जबरन दाह संस्‍कार किए जाने से उत्तर प्रदेश में राजनीति गर्मा गई है। दुष्कर्म पीड़िता की मौत के दूसरे दिन बुधवार को घटना के विरोध में जुलूस निकाल रहे लोगों को पुलिस ने मेण्‍डु रोड पर रोकने की कोशिश की। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। गुस्साए लोगों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। सासनी गेट चौराहा पर पथराव के साथ आगजनी भी हुई। यहां पर जाम लगाकर मथुरा-बरेली राजमार्ग बाधित कर दिया। प्रदर्शनकारी यहां से तालाब चौराहा पर भी आ पहुंचे। इससे बाजारों में भगदड़ मच गई और पूरा शहर बंद हो गया।  प्रदर्शनकारी आरोपितों का फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े।  

बुधवार की सुबह से ही वाल्मीकि समाज के लोग  इस कांड के विरोध में सड़कों पर उतर आए। नगर पालिका में प्रदर्शन करते हुए ताले जड़वा दिए। इस बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य अपने कार्यकर्ताओं के साथ आ गए। यह प्रदर्शन जुलूस के रूप में परिवर्तित हो बाजारों की ओर कूच कर गया। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए बाजारों को बंद कर रहे थे। बागला मार्ग कोमल कॉम्प्लेक्स पर प्रदर्शनकारियों व पुलिस की नोकझोंक हुई। प्रदर्शनकारी सड़क पर ही बैठ गए। यहां से वे कूच करते हुए सासनी गेट चौराह पर आ गए जहां पुलिस से फिर झड़पें हुई तो पथराव कर दिया। साथ ही एक बाइक में भी आग लगा दी। यहां पर जाम लगा दिया गया। इससे पूरे बाजारों में भगदड़ मच गई। पूरा शहर बंद हो गया। प्रदर्शकारी यहां से तालाब चौराहा की ओर कूच गए और आगरा-अलीगढ़ भी जाम कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ लाठीचार्ज करते हुए दौड़ा दिया हैं। इसके बाद भी जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।

गौरतलब है कि हाथरस जिले के चंदपा थाने के गांव में बीते 14 सितंबर में दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही उस पर जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद पीड़िता को अलीगढ़ में इलाज के लिए भेजा गया और वहां हालात बिगड़ने पर उसे बीते सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया। यहां भी पीड़िता को बचाया नहीं जा सका और मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago