Breaking News

रूस ने कहा- भारत को सबसे आधुनिक हथियार दे रहे हैं और भविष्य में भी देते रहेंगे

नई दिल्ली। भारत और उसके पुराने व विश्वसनीय मित्र रूस के बीच बुधवार को सड़क और परिवहन मार्ग के साथ ही सैन्य हथियार, उर्जा और रक्षा क्षेत्र में कई अहम समझौते हुए। रूस ने कहा कि वह भारत को सबसे आधुनिक हथियार दे रहा है और भविष्य में भी देता रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों रूस के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर मंत्रणा की। इस्टर्न इकोनोमिक फोरम की बैठक से पहले दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। ।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “भारत और रूस आंतरिक मामलों में किसी तीसरे के दखल के खिलाफ हैं। दोनों देशों की दोस्ती का सफर तेजी से बढ़ा है। रूस के हथियारों के उपकरण भारत में बनेंगे। रूस के साथ दर्जनों व्यापार समझौते हुए हैं। हम अपने रिश्तों को विभिन्न क्षेत्रों की तरफ ले जा रहे हैं।”

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, “दोनों देश के नेता लगातार एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं। दोनों देश के बीच समुद्री मार्ग विकास पर भी समझौता हुआ है। कुडनकुलम परमाणु प्लांट की तीसरी यूनिट जल्द शुरू होगी। इसकी घोषणा की गई है। …भारत के साथ आर्थिक और सामरिक संबंध और मजबूत करने हैं।”

मोदी ने 20वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में बगैर नाम लिये पाकिस्तान पर निशाना साधा। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि रूस और भारत किसी भी देश के आंतरिक मामले में बाहरी दखल के खिलाफ हैं। मालूम हो कि रूस जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करने को पहले भी भारत का आतंरिक मामला बता चुका है।

व्लादिवोस्तोक आना सम्मान की बात

मोदी ने संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कहा, मेरे लिए पहले भारतीय प्रधानमंत्री के तौर पर व्लादिवोस्तोक आना सम्मान की बात है। मैं अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे यहां आमंत्रित किया। मुझे याद है कि 2001 का वार्षिक शिखर सम्मेलन रूस में आयोजित हुआ था, जब वह राष्ट्रपति थे और मैं गुजरात के मुख्यमंत्री  के रूप में अटल जी के प्रतिनिधिमंडल में आया था। भारत-रूस की मित्रता उनके संबंधित राजधानी शहरों तक ही सीमित नहीं है। हमने लोगों को इस रिश्ते के मूल को बनाए रखा है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago