रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सलोन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल बहादुर कोरी का कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से शुक्रवार को निधन हो गया। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की वजह से दम तोड़ने वाले वह भाजपा के चौथे विधायक हैं।

भाजपा से अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले दल बहादुर कोरी बसपा के साथ कांग्रेस में भी गए लेकिन अंततः भाजपा में लौट आए। उनसे पहले लखनऊ पश्चिम से भाजपा विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, औरैया सदर से भाजपा विधायक रमेश चंद्र दिवाकर और बरेली के नवाबगंज से भाजपा  विधायक केसर सिंह गंगवार ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था। ये सभी त्रि-स्तरीय पंचायत के चुनाव में बेहद सक्रिय रहे थे। 

दल बहादुर कोरी का स्वास्थ्य करीब एक माह से खराब था। जांच में कोरोना निकलने पर उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। दोबारा फिर तबीयत खराब हुई तो रिपोर्ट पॉज़िटिव आई। इसके बाद परिवारीजनों ने उन्हें अपोलो में भर्ती कराया था।

error: Content is protected !!