याकूब की पत्नी को संसद भेजने की गुजारिश, सपा ने झाड़ा पल्ला

लखनउ, 01 अगस्त। सपा ने अपनी मुम्बई इकाई के उपाध्यक्ष मुहम्मद फारूक घोसी द्वारा सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखकर हाल में फांसी की सजा पाये आतंकवादी याकूब मेमन की पत्नी को ‘संसद भेजने’ की सिफारिश से पल्ला झाड़ लिया है।

सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने  इस पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सपा मुखिया से मुम्बई बम धमाकों के जुर्म में  30 जुलाई को फांसी की सजा पाये याकूब मेमन की पत्नी राहीन को सांसद बनाने की गुजारिश फारूक की निजी भावना हो सकती है।

उन्होंने कहा कि  इसे पार्टी का रुख नहीं माना जा सकता।  वह तो फारूक को जानते तक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक राजधानी पर हमला करके सैकड़ों लोगों की जान लेने वाले व्यक्ति को पिछले दिनों फांसी हुई है। पूरा मुल्क इस सजा का समर्थन करता है।

गौरतलब है कि सपा की मुम्बई इकाई के उपाध्यक्ष फारूक घोसी ने पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव को कल लिखे गये पत्र में कहा कि याकूब मेमन के साथ उसकी पत्नी राहीन को भी गिरफ्तार किया गया था मगर कुछ समय तक जेल में रखने के बाद उसे बरी कर दिया गया था। उस वक्त उसने कितनी तकलीफ सही होगी।

उन्होंने पत्र में कहा ‘‘आज मुझे राहीन मेमन असहाय लग रही हैं, और इसी तरह देश में कितने असहाय होंगे जिनकी लड़ाई हम सबको लड़ना है और मुसलमान भी खुद को असहाय समझ रहा है। हमें साथ देना चाहिये और राहीन याकूब मेमन को संसद सदस्य बनाकर मजलूम तथा असहाय लोगों की आवाज बनने देना चाहिये।’’ फारूक ने कहा था कि वह मानते हैं उनसे इस मामले में जल्दबाजी हो गयी लेकिन वह अब भी अपने  रुख पर कायम हैं।

एजेन्सी
vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago