नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की बहुराष्ट्रीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने हैंडसेट का उन्नत वर्जन Galaxy Note 10 Lite भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले वर्ष लॉन्च हुए Galaxy Note 10 का टोन्ड वर्जन है। इस मोबाइल फोन हैंडसेट को दमदार S Pen समेत कई खास फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। इस हाई-फाई फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स हैं।
इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके पहले वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की सुविधा है। इसकी कीमत 38,999 रुपये है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। इसे ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड कलर में खरीदा जा सकेगा।
Galaxy Note 10 Lite की प्री-बुकिंग्स मंगलवार को दोपहर 2 बजे शुरू हुई। इसे सभी प्रमुख ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो अगर कोई Samsung यूजर अपना फोन अपग्रेड करना चाहता है तो उसने 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
Samsung Galaxy Note 10 Lite के फीचर्स
इसमें ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस Infinity-O Super AMOLED एज टू एज डिस्प्ले दिया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस फोन में 2.7 गीगाहर्ट्ज एक्सीनोस 9810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में S Pen stylus बिल्ट-इन है। यह ब्लूटूथ लो-एनर्जी को सपोर्ट करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कैमरा सेगमेंट
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो ड्यूल पिक्सल ऑटोफोक्स के साथ आता है। इसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.2 है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है।