sara-ali-khan-wishes-brother-ibrahim-ali-khan-on-his-birthday-with-bold-photos-got-trolled-on-social-media

नयी दिल्ली। खूबसूरत सारा अली खान सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट से फैन्स के निशाने पर आ गयीं। प्रशंसक उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कारण ये कि सारा ने भाई के साथ अपनी बिकनी फोटो शेयर कर भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इन बोल्ड तस्वीरों के कारण सारा ट्रोलर्स के टारगेट पर हैं।

दरअसल, न्यू ईयर के बाद सारा भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ मालदीव पहुंची थीं। सारा ने इस ट्रिप के दौरान की कई तस्वीरें शेयर की थीं। अब इब्राहिम को बर्थडे की बधाई देने के लिए सारा ने उसी ट्रिप से दो तस्वीरें साझा की हैं। इन दोनों फोटो में सारा बिकिनी में नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ’हैप्पी बर्थडे भाई। मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं कि तुम इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हो। आज मैं तुम्हें बहुत मिस भी कर रही हूं। काश तुम मेरे साथ होते।’

https://www.instagram.com/p/B9WCyV6pNW2/

सारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। यूजर्स सारा को शर्म करने की हिदायत दे रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि सारा को भाई के साथ ऐसी तस्वीर पोस्ट नहीं करना चाहिए। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि कोई और तस्वीर पोस्ट कर लेतीं।

error: Content is protected !!