Breaking News

भारत बचाओ रैलीः सोनिया गांधी ने कहा, इस पार या उस पार का फैसला लेना होगा

नई दिल्ली। आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और किसानों के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए यहां रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की “भारत बचाओ रैली” में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जमकर बरसे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि आज देश जिस हालत में है, इसे देखते हुए इस पार या उस पार फैसला लेना होगा

“रेप इन इंडिया” पर माफी के सवाल पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं बल्कि राहुल गांधी है। माफी नरेंद्र मोदी को मांगनी चाहिए। इस देश की शक्ति अर्थव्यवस्था थी जिसे मोदी ने नष्ट कर दिया। कालेधन का नाम लेकर झूठ बोला।”

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “यह देश अनोखे स्वतंत्रता संग्राम से उभरा है। यह देश प्रेम का देश है, अहिंसा का देश है। एक-दूसरे का हाथ थामने का देश है। …न्याय की लड़ाई लड़ने से बड़ी कोई भी देशभक्ति नहीं है। आज जिस स्थिति से हमारा देश गुजर रहा है उसमें हर ओर अन्याय है।”

प्रियंका ने कहा, “देश के एक-एक नागरिक से मैं कहना चाहती हूं कि अगर आपको देश प्यारा है तो देश की आवाज बनो। अगर आज हम चुप रहेंगे तो हमारे देखते-देखते हमारा संविधान नष्ट हो जाएगा और हमारे देश का विभाजन शुरू हो जाएगा।”

प्रियंका ने कहा कि कुछ साल पहले हमारे देश की अर्थव्यवस्था चीन की तरह तेजी से बढ़ रही थी पर अब जीडीपी पालात में चली गई है। भाजपा है तो 100 रुपये किलो की प्याज मुमकिन है। भाजपा है तो चार करोड़ नौकरियां नष्ट होना मुमकिन है। भाजपा है तो 15 हजार किसानों की हत्या मुमकिन है। भाजपा है तो नवरत्न कंपनियों की बिक्री मुमकिन है। भाजपा है तो ऐसे कानून बन रहे है जिससे देश का संविधान खतरे में है।

 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, “हम सब इसलिए इक्ट्ठा हुआ है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था का बहुत बुरा हाल है। …देश के लिए कठोर संघर्ष करना होगा। नौजवानों का आज नौकरी के लिए भटकना होगा। इस पार या उस पार फैसला लेना होगा।”

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, “केंद्र सरकार से वादा किया था कि देश की अर्थव्यवस्था को तीन ट्रिलियन कर देंगे। किसानों से आय दोगुनी और युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। अब यह साबित हो गया था सारे वादे झूठे थे और वह नाकाम रही है।”

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बदला नहीं आज बदलाव जरूरी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सोनिया गांधी और  राहुल गांधी का संदेश लेकर जाएं और देश के कोने-कोने तक पहुंचाएं।

पूर्व केंद्रीय वित्र मंत्री पी, चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को छह महीने में बर्बाद कर दिया है। फिर भी मंत्री पूरी तरह से क्लूलेस हैं। कल वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमण) ने कहा कि सब कुछ ठीक है, हम दुनिया में शीर्ष पर हैं। केवल एक चीज जो उन्होंने नहीं कही, वह है-  अच्छे दिन आने वाले हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago