नयी दिल्ली, 6 नवंबर। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का एकल शुद्ध लाभ सितंबर 2015 में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान 25 प्रतिशत बढ़कर 3,879.07 करोड़ रपए हो गया। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के इस सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक का एकल मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 3,100.41 करोड़ रपए रहा था।
चालू वित्त वर्ष के दौरान जुलाई से सितंबर की दूसरी तिमाही के दौरान स्टेट बैंक की कुल एकल आय बढ़कर 46,854.81 करोड़ रपए हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 41,833.36 करोड़ रपए थी।
आलोच्य अवधि में बैंक का एकीकृत मुनाफा एक साल पहले के 4,023.84 करोड़ रपये से बढ़कर 4,991.70 करोड़ रपए हो गया। इस दौरान बैंक की एकीकृत आय भी एक साल पहले इसी अवधि के 61,098.67 करोड़ रपये से बढ़कर 66,585.85 करोड़ रपये हो गई।