नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत अभियान” पर मल करते हुए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central armed police forces- CAPF) की कैंटीनों में अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। यह आदेश 1 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर लागू होगा। गृह मंत्रालय ने बुधवार को यह निर्णय किय़ा है। इससे लगभग 10 लाख CAPF कर्मचारियों के 50 लाख परिवारीजन स्वदेशी व्स्तुओं का उपयोग करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स (भारत में बने उत्पाद) उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।”
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, “इसी दिशा में आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय किया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कैंटीनों में अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। 1 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागू होगा। इससे लगभग 10 लाख CAPF कर्मचारियं के 50 लाख परिवारीजन स्वदेशी का उपयोग करेंगे।”
तीसरे ट्वीट में अमित शाह देश की जनता से अपील की है, “’मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें व अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें। हर भारतीय अगर भारत में बने उत्पादों (स्वदेशी) का उपयोग करने का संकल्प ले तो पांच वर्षों में देश का लोकतंत्र आत्मनिर्भर बन सकता है।”