महिला सांसद ने लगाए आरोप ‘चरित्रहीन हैं इमरान खान, भेजते हैं अश्लील मेसेज’

नई दिल्ली : पीटीआई के प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर इमरान के खिलाफ सनसनीखेज आरोप सामने आए हैं। पाकिस्तान के इस मशहूर नेता के खिलाफ उन्हीं की पार्टी की एक महिला नेता ने अश्लील मेसेज भेजने का आरोप लगाया है।
नवाज शरीफ की सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाने वाले इमरान खान पर आरोप लगाने के बाद तहरीक-ए-इंसाफ की महिला नेता आयशा गुलालई ने पार्टी और नैशनल असेंबली, दोनों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
साउथ वजीरिस्तान के आदिवासी इलाके से आने वाली आयशा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि पीटीआई से जुड़ी महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है।
पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए आयशा ने कहा, ‘मेरी ईमानदारी मेरे लिए सबसे अधिक मायने रखती है और जब बात सम्मान और इज्जत की हो मैं समझौता नहीं कर सकती। ‘ आयशा ने इमरान पर पार्टी की महिला नेताओं को अश्लील मेसेज भेजने का भी आरोप लगाया। हालांकि उन्होंने मेसेज की जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि ‘वे इतने घटिया हैं कि कोई भी उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकता। ‘ बता दें आयशा गुलालई संघ शासित आदिवासी इलाके (Fata) से महिलाओं के लिए रिजर्व सीट पर नैशनल असेंबली के लिए चुनी गई थीं।
इमरान खान पर निशाना साधते हुए आयशा ने कहा कि वह ‘मानसिक समस्या’ से जूझ रहे हैं और अपने से बेहतर लोगों से उन्हें जलन होती है। आयशा ने खैबर-पख्तूनख्वा की पीटीआई सरकार और चीफ मिनिस्टर परवेज खट्टक पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और कहा है कि वह माफिया बॉस की तरह काम कर रहे हैं।

आयशा ने उन खबरों का भी खंडन किया जिनमें कहा गया कि वह नवाज शरीफ की पार्टी पीकिस्तान मुस्लिग लगी नवाज (PMLN) ज्वाइन कर रही हैं। हालांकि उन्होंने नवाज शरीफ की महिलाओं की इज्जत करने के लिए तारीफ की।  उन्होंने कहा, ‘नवाज के खिलाफ भ्रष्टाचार के कोई भी आरोप हो लेकिन वह जानते हैं कि महिलाओं की इज्जत कैसे की जाती है। ‘
आयशा के आरोपों को खारिज करते हुए पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा, कि आयशा ने पैसे के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) को अपनी ‘आत्मा’ बेच दी है।  पैसे देकर लोगों को खरीदना पीएमएलएन की पुरानी तरकीबें हैं। उनका इस्तेमाल किया गया है और उन्हें 24 घंटों में भुला दिया जाएगा।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago