मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को मजबूती दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 141.92 अंकों की मजबूती के साथ 27,705.35 पर और निफ्टी 46.75 अंकों की मजबूती के साथ 8,421.80 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 122.39 अंकों की मजबूती के साथ 27,685.82 पर खुला और 141.92 अंकों या 0.51 फीसदी मजबूती के साथ 27,705.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,854.46 के ऊपरी और 27,649.97 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में मजबूती रही। डॉ रेड्डीज (5.23 फीसदी), सिप्ला (4.79 फीसदी), आईटीसी (3.90 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.32 फीसदी) और एचडीएफसी (1.96 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सन फार्मा (1.89 फीसदी), हिंडाल्को (1.60 फीसदी), इन्फोसिस (1.48 फीसदी), टीसीएस (1.08 फीसदी) और टाटा स्टील (0.92 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.95 अंकों की मजबूती के साथ 8,417.00 पर खुला और 46.75 अंकों या 0.56 फीसदी मजबूती के साथ 8,421.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,458.90 के ऊपरी और 8,408.30 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मजबूती रही। मिडकैप 86.98 अंकों की मजबूती के साथ 11,158.40 पर और स्मॉलकैप 104.86 अंकों की मजबूती के साथ 11,723.88 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से आठ सेक्टर में मजबूती रही, जिसमें रियल्टी (3.48 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.74 फीसदी), बिजली (1.14 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.77 फीसदी) और बैंकिंग (0.58 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के चार सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.77 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.54 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.24 फीसदी) और धातु (0.19 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,746 शेयरों में तेजी और 1,117 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 107 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।