Breaking, #बरेली, गंभीर शीतलहर के हालात, IMD,

BareillyLive. बरेली समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों भीषण शीतलहर की चपेट में हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। साथ ही यूपी राजस्थान, दिल्ली और पंजाब के उन जिलों की सूची जारी की है जो इस शीतलहर से गंभीर शीतलहर की चपेट में आ रहे हैं।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि रविवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कई जगह शीतलहर से गंभीर शीतलहर के हालात बने हैं। 

यदि यही हालात हुए तो छोटे-छोटे बच्चे, जो स्कूल जा रहे हैं उन पर क्या असर होगा? बता दें कि बरेली में कई स्कूलों में बच्चों की मासिक परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में उन बच्चों का स्कूल जाना मजबूरी है।

विभाग ने चंडीगढ़, अंबाला, रोहतक, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, दिल्ली, चूरू, मेरठ, बरेली और अलीगढ़ समेत उत्तर भारत के कुछ शहरों में दर्ज हुए अधिकतम तापमान का डेटा शेयर किया है।

error: Content is protected !!