book shopconcept pic

whats appकानपुर, 7 अप्रैल।  नवाबगंज इलाके में पुलिस ने व्हाट्सअप के जरिये चलने वाले एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापा मार कर मौके से चार लड़कियों तथा दो लड़कों को गिरफ्तार किया है ।

जिस मकान में यह सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था वहां से अश्लील सामग्री और 82 हजार रूपये नकद बरामद किये गए हैं । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नवाबगंज पुलिस को मकड़ी खेड़ा के एक मकान में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। इस रैकेट में लड़कियों के फोटो व्हाट्सअप से ग्राहकों को भेजे जाते थे । ग्राहक जब लड़की पसन्द कर लेते थे तो उन्हें उसका रेट बताकर उनके बताये गये स्थान पर लड़की भेजी जाती थी । पुलिस कई दिनों से इस रैकेट पर नजर रख रही थी और व्हाट्सअप के माध्यम से लड़कियों के फोटो मंगा रही थी । कल देर रात पुलिस ने इस अड्डे पर छापा मारा ।

पुलिस के अनुसार पकड़ी गयी लड़कियों को कोलकाता और दिल्ली से यहां लाया गया था । पकड़े गये युवकों के नाम नौबस्ता निवासी सुशील और सौरभ हैं । इस रैकेट का मास्टर माइंड दीपक यादव फरार हो गया । पुलिस के अनुसार, दीपक डेढ़ साल पहले कल्याणपुर में सेक्स रैकेट चलाते पकड़ा गया था और जमानत पर छूट गया था । उसके मोबाइल के व्हाट्सअप में जिन लोगों के नंबर हैं उनसे पूछताछ की जा रही है ।

ajmera Leader

By vandna

error: Content is protected !!