शाहजहांपुर। कानून की छात्रा के यौन शोषण मामले में फंसे पूर्व केंद्रीय गृह राज्यामंत्री स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उनका यहां स्थित मुमुक्षु आश्रम शुक्रवार को सील कर दिया। इससे पहले एसआईटी ने गुरुवार देर रात उनसे 8 घंटे तक पूछताछ की। एसआईटी छात्रा को लेकर चिन्मयानंद के मुमुक्षु आश्रम पहुंची थी। आश्रम के गेट पर इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। आश्रम के आसपास और अंदर-बाहर किसी की भी आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने इसी महीने मामले की सुनवाई करते हुए स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी के गठन का आदेश दिया था। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने पूरा मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट को स्थानांतरित कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि स्वामी चिन्मयानंद पर छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच एसआईटी करेगी और इलाहाबाद हाईकोर्ट इस जांच की निगरानी करेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश देते हुए कहा था कि जब तक हाईकोर्ट किसी नतीजे पर नहीं पहुंच जाता है, तब तक छात्रा और उसके परिवारी जनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश दिए थे कि वे छात्रा को एलएलएम कोर्स की पढ़ाई को पूरी करने के लिए दूसरे कॉलेज में शिफ्ट करें।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…