Breaking News

शाहीन बाग: प्रदर्शनकारियों के दावे पर गृह मंत्रालय ने कहा- अमित शाह से मुलाकात तय नहीं

नई दिल्ली। शाहीन बाग में दो महीने से धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों के गृह मंत्री अमित शाह से रविवार को मुलाकात करने के दावे की कुछ घंटे बाद ही हवा निकल गई। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया था कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मुद्दे पर वे गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे। यह खबर दिनभर सुर्खियां बनाती रही लेकिन शाम होते-होते गृह मंत्रालय ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि ऐसी कोई बैठक तय नहीं है।

दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा था कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के मुलाकात के न्योते को स्वीकार कर लिया है और रविवार दोपहर 2 बजे उनसे मिलने जाएंगे। देखते ही देखते उनका यह दावा देशभर में मीडिया की सुर्खियां बन गया। उधर इस दावे की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सक्रिय हो गया। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने एक समाचार एजेंसी को बताया, “गृह मंत्री अमित शाह के साथ ऐसी कोई मुलाकात कल (रविवार को) तय नहीं है।”

पहले ऐसी खबर आ रही थी कि रविवार को प्रदर्शनकारी महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री शाह से मुलाकात करेगा। उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं है। उन्होंने कहा, “अमित शाह जी ने पूरे देश को न्योता देते हुए कहा था कि कोई भी उनसे मिलकर नागरिकता संशोधन कानून से जुड़े मसले पर चर्चा कर सकता है। इसलिए, हम सभी दोपहर 2 बजे उनसे मिलने जाएंगे। हमारा कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं है जिसे सीएए से दिक्कत है, वे उनसे मिलेंगे।”

दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने एक समाचार चैनल के कारय्क्रम में शाहीन बाग में सीएए को लेकर चल रहे प्रदर्शन से जुड़े सवाल पर कहा था कि अगले तीन दिन में सीएए को लेकर कोई भी उनसे आकर मुलाकात कर सकता है। उन्होंने कहा था, “अगर इस कानून से किसी को दिक्कत है तो हम उनसे बातचीत को तैयार हैं।”

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

1 second ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago