नई दिल्ली। “कश्मीर ना तो भारत का है और ना ही पाकिस्तान का है। कश्मीर तो कश्मीरियों का है।” पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने मंगलवार को जारी अपनी आत्मकथा “गेम चेंजर” में यब हात कही है। आफरीदी ने लिखा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कश्मीर और कश्मीर के लोगों के लिए और ज्यादा करना चाहिए।

इस पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने कहा कि बाकी की बहस इसके बाद हो। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान का हवाला देते हुए तारीफ की जिसमें उन्होंने कहा था कि शांति स्थापित करने के लिए अगर भारत एक कदम आगे बढ़ाएगा तो पाकिस्तान दो कदम आगे बढ़ेगा। आफरीदी ने कहा कि वह भी व्यक्तिगत रूप से ऐसे ही रुख के हिमायती हैं।

शाहिद आफरीदी ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने और भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के फैसले को भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंधों का प्रयास बताया और इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे शांति प्रयासों से भारत और पाकिस्तान के संबंध शांतपूर्ण और मजबूत होंगे। साथ ही उपमहाद्वीप क्षेत्र भी फले-फूलेगा।

error: Content is protected !!