शाहजहांपुर। पुवायां से भाजपा विधायक चेतराम के बेटे नीरज कुमार का ढाबा स्वामी से विवाद हो गया। आरोप है कि खाने का बिल मांगने से नाराज नीरज ने नशे में अपने साथियों के साथ मिलकर न सिर्फ ढाबा स्वामी को पीटा, बल्कि वहां पर फायरिंग करने के साथ ही तोडफ़ोड़ भी की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिंधौली क्षेत्र के गांव कीरतपुर निवासी जसवीर सिंह का शाहजहांपुर-पलिया स्टेट हाईवे पर मुडिय़ा मोड़ के ढाबा है। जसवीर ने बताया कि रात करीब 11 बजे पुवायां के विधायक चेतराम के बेटे नीरज अपने साथी पप्पू निवासी ग्राम चंदपई, परिमाल निवासी ग्राम सैंजना व आधा दर्जन अन्य लोगों के साथ ढाबे पर खाना खाने गए। जसवीर ने बताया कि विधायक के बेटे समेत सभी लोग शराब के नशे में धुत थे। खाना खाने के बाद जब उन्होंने बिल का भुगतान मांगा तो नीरज भड़क गए।
गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि विधायक के बेटे ने लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर हवाई फायरिंग भी की। उनके साथ आए लोगों ने ढाबे के भीतर जमकर तोडफ़ोड़ की। हंगामा करने के बाद आरोपित मौके से भाग गए। सूचना पर 100 डायल पहुंची, लेकिन कोई हत्थे नहीं चढ़ा।
सोमवार को ढाबा स्वामी जसवीर की तहरीर मिलने पर इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। जिसके बाद उन्होंने विधायक के बेटे नीरज समेत नौ आरोपितों के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, बलवाआदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
विधायक चेतराम का कहना है कि यह कुछ लोगों की साजिश है मेरे व बेटे के खिलाफ। वे लोग पहले भी ऐसा प्रयास कर चुके हैं। जिस ढाबे का विवाद बताया जा रहा है वहां रात में दो-दो बजे तक शराब पी जाती है। मेरे बेटे ने वहां से निकलते समय ढाबा स्वामी को इसके लिए टोक दिया तो उसने झूठा आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा दिया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…