Breaking News

शर्मनाकः इंडोनेशिया के होटल से हैंगर, हैंडवाश, तौलिए समेट कर भाग रहा था भारतीय परिवार

जकार्ता। विदेश जाने वाला हर व्यक्ति अपने देश का ब्रांड एम्बेस्डर होता लेकिन जब इनमें से एक भी चोरी या अन्य कोई गैरकानूनी हरकत कर दे तो उस देश के हर गैरतमंद नागरिक का शर्मशार होना लाजिमी है। ऐसी ही हरकत की एक भारतीय परिवार ने जो इंडोनेशिया के एक होटल से तौलिए, हैंगर, हैंडवाश, हेयरड्रायर, सजावटी सामान आदि समेट कर खिसकने का प्रयास कर रहा था पर पकड़ा गया।

दरअसल, इन दिनों भारतीय पर्यटकों के एक समूह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इंडोनेशिया के बाली में एक होटल से “सामान चोरी” का यह  वीडियो चर्चा में है। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग हिंदी में बोल रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल 2.20 मिनट के इस क्लिप में एक व्यक्ति, जो बाली के होटल का स्टाफ मेंबर है वह भारतीय परिवार के सामान की जांच कर रहा है और उस पर होटल से सामान चोरी करने का आरोप लगा रहा है।

पहले तो भारतीय परिवार के सदस्य होटल के कर्मचारियों के साथ बहस करते नजर आते हैं लेकिन होटल स्टाफ इस बात से वाकिफ था कि इन लोगों ने चोरी की है। इसके चलते स्टाफ हर सूटकेस को खोलने लगा और आखिरकार उनमें से चोरी की गई तमाम चीजें निकलने लगीं जिनमें तौलिए, हैंगर, हैंडवाश, शॉप डिस्पेंसर, हेयरड्रायर, सजावटी सामान आदि शामिल था।

एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “हम वास्तव में इसे लेकर खेद व्यक्त करते हैं। यह एक पारिवारिक दौरा है। हम आपको भुगतान करेंगे। कृपया हमें जाने दें क्योंकि हमें अपनी फ्लाइट पकड़नी है।” वीडियो क्लिप में साफ देख जा सकता है कि सुरक्षा अधिकारी इसके बावजूद सामान की तलाशी ले रहे हैं। इस पर परिवार का एक सदस्य कहता है कि वह भुगतान करेगा लेकिन होटल के स्टाफ ने पैसे लेने से इन्कार कर दिया और कहा, “मुझे पता है कि आपके पास बहुत पैसा है लेकिन यह कोई सम्मान की बात नहीं है।“

वीडियो को हेमंत नामक एक यूजर ने शेयर किया है जिसमें कैप्शन दिया गया, “भारत के लिए शर्मिंदगी। हमारे पास भारतीय पासपोर्ट होते है, हमें इसका ख्याल रखना चाहिए। जो विदेश में हमारी विश्वसनीयता को नष्ट करते हैं, भारत को उनका पासपोर्ट रद्द कर देना चाहिए। होस्ट और एक्ट्रेस मिनी माथुर ने ट्वीट किया, “पर्यटक यात्रियों का एक सबसे खराब उदाहरण जो हमारी देश की छवि के लिए बेहद शर्मनाक है।”

गौरतलब है कि इससे पहले स्विट्जरलैंड के एक होटल ने भारतीय मेहमानों को कायदे से रहने के लिए नोटिस जारी करते हुए उनके लिए बकायदा “आचार संहिता” जारी की थी। इस पर प्रमुख उद्योगपति हर्ष गोयनका कहा था कि अब जब भारत एक अंतरराष्ट्रीय ताकत बनता जा रहा है, हमारे पर्यटक हमारे वैश्विक दूत हैं। हम सबको मिलकर इस छवि को बदलना होगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago