Breaking News

शर्मनाकः इंडोनेशिया के होटल से हैंगर, हैंडवाश, तौलिए समेट कर भाग रहा था भारतीय परिवार

जकार्ता। विदेश जाने वाला हर व्यक्ति अपने देश का ब्रांड एम्बेस्डर होता लेकिन जब इनमें से एक भी चोरी या अन्य कोई गैरकानूनी हरकत कर दे तो उस देश के हर गैरतमंद नागरिक का शर्मशार होना लाजिमी है। ऐसी ही हरकत की एक भारतीय परिवार ने जो इंडोनेशिया के एक होटल से तौलिए, हैंगर, हैंडवाश, हेयरड्रायर, सजावटी सामान आदि समेट कर खिसकने का प्रयास कर रहा था पर पकड़ा गया।

दरअसल, इन दिनों भारतीय पर्यटकों के एक समूह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इंडोनेशिया के बाली में एक होटल से “सामान चोरी” का यह  वीडियो चर्चा में है। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग हिंदी में बोल रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल 2.20 मिनट के इस क्लिप में एक व्यक्ति, जो बाली के होटल का स्टाफ मेंबर है वह भारतीय परिवार के सामान की जांच कर रहा है और उस पर होटल से सामान चोरी करने का आरोप लगा रहा है।

पहले तो भारतीय परिवार के सदस्य होटल के कर्मचारियों के साथ बहस करते नजर आते हैं लेकिन होटल स्टाफ इस बात से वाकिफ था कि इन लोगों ने चोरी की है। इसके चलते स्टाफ हर सूटकेस को खोलने लगा और आखिरकार उनमें से चोरी की गई तमाम चीजें निकलने लगीं जिनमें तौलिए, हैंगर, हैंडवाश, शॉप डिस्पेंसर, हेयरड्रायर, सजावटी सामान आदि शामिल था।

एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “हम वास्तव में इसे लेकर खेद व्यक्त करते हैं। यह एक पारिवारिक दौरा है। हम आपको भुगतान करेंगे। कृपया हमें जाने दें क्योंकि हमें अपनी फ्लाइट पकड़नी है।” वीडियो क्लिप में साफ देख जा सकता है कि सुरक्षा अधिकारी इसके बावजूद सामान की तलाशी ले रहे हैं। इस पर परिवार का एक सदस्य कहता है कि वह भुगतान करेगा लेकिन होटल के स्टाफ ने पैसे लेने से इन्कार कर दिया और कहा, “मुझे पता है कि आपके पास बहुत पैसा है लेकिन यह कोई सम्मान की बात नहीं है।“

वीडियो को हेमंत नामक एक यूजर ने शेयर किया है जिसमें कैप्शन दिया गया, “भारत के लिए शर्मिंदगी। हमारे पास भारतीय पासपोर्ट होते है, हमें इसका ख्याल रखना चाहिए। जो विदेश में हमारी विश्वसनीयता को नष्ट करते हैं, भारत को उनका पासपोर्ट रद्द कर देना चाहिए। होस्ट और एक्ट्रेस मिनी माथुर ने ट्वीट किया, “पर्यटक यात्रियों का एक सबसे खराब उदाहरण जो हमारी देश की छवि के लिए बेहद शर्मनाक है।”

गौरतलब है कि इससे पहले स्विट्जरलैंड के एक होटल ने भारतीय मेहमानों को कायदे से रहने के लिए नोटिस जारी करते हुए उनके लिए बकायदा “आचार संहिता” जारी की थी। इस पर प्रमुख उद्योगपति हर्ष गोयनका कहा था कि अब जब भारत एक अंतरराष्ट्रीय ताकत बनता जा रहा है, हमारे पर्यटक हमारे वैश्विक दूत हैं। हम सबको मिलकर इस छवि को बदलना होगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

12 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

12 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

14 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

14 hours ago