चंडीगढ़। पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपुरा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना में दो लोगों ने दो महिलाओं के साथ न केवल सरेआम जमकर मारपीट की बल्कि उन्‍हें सड़क पर बाल पकड़कर घसीटा भी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को नामजद किया है।

कोटकपुरा में चोपड़ा वाले बाग के नजदीक अचानक उस समय गहमागहमी हो गई जब लोगों ने देखा कि दो लोग दो महिलाओं के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस पर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ लोगों ने इसकी वीडियो भी बना लिये। कुछ ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इधर आरोपी महिलाओं से मारपीट करने के बाद फरार हो गए। दोनों घायल महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया। पीडि़त महिला रानी ने थाना सिटी में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत में रानी ने कहा है कि उसकी फोटोग्राफी की दुकान। वह अपनी पड़ोसन सोनिया के साथ सुबह दुकान पर गई तो वहां उसने देखा कि सुखदेव सिंह और जसविंदर सिंह दुकान से सामान निकालकर बाहर फेंक रहे थे। जब उन्होंने दोनों को रोकना चाहा तो उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। रानी का आरोप है कि हमलावरों ने उनके पेट पर लातों से वार किए, अपमानित किया, बाल पकड़कर घसीटा और धमकियां दीं। जब उन्‍होंने शोर मचाया और लोग इकट्ठा हुए तो वे वहां से भाग गए और जाते-जाते दुकान से दो कैमरे भी ले गए।

इस मामले में भीम आर्मी भी कूद पड़ी है और आरोपियों को जल्‍द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग कर रही है। 

फरीदकोट के एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफतीश शुरू कर दी है। मामले में एससी एक्ट की धाराएं शामिल की गई हैं। दोषियों के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी. दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है और इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक कोटकपुरा खुद करेंगे।

error: Content is protected !!