Breaking News

कांग्रेस के हुए “शत्रु”, पटना साहिब से लड़ सकते हैं चुनाव

पटना। शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ लगातार “जुबानी गोलाबारी” के चलते भाजपा से निलंबित कर दिए गए शत्रुघ्न सिन्हा ने अंततः शनिवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया। 24 अकबर रोड पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम में उन्हें कांग्रेस की औपचारिक सदस्यता दिलाई गई। शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। उसी दौरान उन्होंने कहा था कि वह पहली नवरात्र यानी छह अप्रैल को कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।

इस अवसर पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- “मुझे इस बात की खुशी है कि कांग्रेस ने मुझे अपने परिवार का हिस्सा बनाया है। इसमें पारिवारिक मित्र लालू यादव का भी बड़ा हाथ है। लालू यादव ने कहा कि आप जाएं और कांग्रेस को मजबूत करें। यह बड़ा अच्छा कदम रहेगा। मैं लालू जी और उनके परिवार को धन्यवाद देता हूं कि नवरात्रि के दिन आपने हमें भेजा है।”

भाजपा छोड़ने का थोड़ा दुख भी है

शत्रुघ्न ने आगे कहा कि थोड़ा दुख भी है कि आज उस परिवार को छोड़कर यहां पर आए है जिसका आज स्थापना दिवस है। उन्होंन कहा, “मैंने यह कहा था कि मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा पार्टी निकाले तो चला जाऊंगा। उन्होंने निकाला नहीं लेकिन जो हरकतें की उससे मुझे यह कदम उठाना पड़ा है।“

कांग्रेस में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न ने ट्वीट किया कि वह भारी मन से भाजपा को छोड़ रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने अपने एक ट्विट किया था, “दिल से मानता हूं कि जो सच में विश्वास रखने वाले और आत्मा की आवाज से बोलने वाले लोग हैं, वे कहीं दब के नहीं रह सकते। शत्रुघ्न सिन्हा जी ने अपने आप में निर्णय लिया है कि वे कांग्रेस पार्टी से जुड़कर आगे आने वाले दिनों में पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में साथ मिलकर काम करेगें।“

कांग्रेस कार्याल में आयोजित कार्यक्रम में रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, शक्ति सिंह गोहिल, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, अखिलेश सिंह आदि ने शत्रुघ्न सिन्हा का विधिवत स्वागत किया।

शत्रुघ्न सिन्हा संभवत: बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे जहां से वह 2014 में भाजपा के टिकट पर संसद पहुंचे थे। वह कई मौके पर इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि “सिचुएशन कुछ भी हो, लोकेशन वही रहेगा।” गौरतलब है कि पटना साहिब सीट पर भाजपा ने इस बार केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago