पटना। शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ लगातार “जुबानी गोलाबारी” के चलते भाजपा से निलंबित कर दिए गए शत्रुघ्न सिन्हा ने अंततः शनिवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया। 24 अकबर रोड पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम में उन्हें कांग्रेस की औपचारिक सदस्यता दिलाई गई। शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। उसी दौरान उन्होंने कहा था कि वह पहली नवरात्र यानी छह अप्रैल को कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।
इस अवसर पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- “मुझे इस बात की खुशी है कि कांग्रेस ने मुझे अपने परिवार का हिस्सा बनाया है। इसमें पारिवारिक मित्र लालू यादव का भी बड़ा हाथ है। लालू यादव ने कहा कि आप जाएं और कांग्रेस को मजबूत करें। यह बड़ा अच्छा कदम रहेगा। मैं लालू जी और उनके परिवार को धन्यवाद देता हूं कि नवरात्रि के दिन आपने हमें भेजा है।”
शत्रुघ्न ने आगे कहा कि थोड़ा दुख भी है कि आज उस परिवार को छोड़कर यहां पर आए है जिसका आज स्थापना दिवस है। उन्होंन कहा, “मैंने यह कहा था कि मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा पार्टी निकाले तो चला जाऊंगा। उन्होंने निकाला नहीं लेकिन जो हरकतें की उससे मुझे यह कदम उठाना पड़ा है।“
कांग्रेस में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न ने ट्वीट किया कि वह भारी मन से भाजपा को छोड़ रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने अपने एक ट्विट किया था, “दिल से मानता हूं कि जो सच में विश्वास रखने वाले और आत्मा की आवाज से बोलने वाले लोग हैं, वे कहीं दब के नहीं रह सकते। शत्रुघ्न सिन्हा जी ने अपने आप में निर्णय लिया है कि वे कांग्रेस पार्टी से जुड़कर आगे आने वाले दिनों में पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में साथ मिलकर काम करेगें।“
कांग्रेस कार्याल में आयोजित कार्यक्रम में रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, शक्ति सिंह गोहिल, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, अखिलेश सिंह आदि ने शत्रुघ्न सिन्हा का विधिवत स्वागत किया।
शत्रुघ्न सिन्हा संभवत: बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे जहां से वह 2014 में भाजपा के टिकट पर संसद पहुंचे थे। वह कई मौके पर इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि “सिचुएशन कुछ भी हो, लोकेशन वही रहेगा।” गौरतलब है कि पटना साहिब सीट पर भाजपा ने इस बार केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…