नई दिल्ली। निशानेबाजी (Shooting) विश्व कप में भारत को महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल स्पर्धा में राही सरनोबत ने सोमवार को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। हालांकि मनु भाकर सातवें स्थान पर रहीं। राही का यह इस विश्व कप में दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयरपिस्टल विमेंस टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था। राही से टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने की उम्मीद है।

राही ने 25 मीटर स्पोर्ट्स फाइनल में 39 पॉइंट अर्जित किए हालांकि वे विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से एक अंक पीछे रह गईं। रजत पदक जीतने वाली शूटर से वे आठ पॉइंट आगे रही। अब तक भारत टूर्नामेंट में एक गोल्ड, एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर छठे नंबर पर काबिज है। रूस 10 मेडल जिसमें 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज के साथ टॉप पर काबिज है।

क्वालीफाइंग राउंड में राही दूसरे और मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं

25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल के क्वालीफाइंग राउंड में राही 591 अंकों के साथ दूसरे और मनु 588 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। हालांकि फाइनल में मनु बेहतर नहीं कर पाईं।

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में राजपूत और तोमर नहीं जीत सके

रविवार को 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में टोक्यो में मेडल की उम्मीद शूटर संजीव राजपूत और वर्ल्ड नंबर वन एश्वर्यप्रताप सिंह तोमर मेडल नहीं जीत सके। हालांकि तोमर फाइनल में जगह बनाने में सफल हुए, परंतु फाइनल में वे छठे स्थान पर रहे। इससे पहले मार्च में दिल्ली में हुए शूटिंग वर्ल्ड कप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था।

error: Content is protected !!