Breaking News

लद्दाख की गलवान घाटी में झड़प, एक ऑफिसर समेत भारत के तीन जवान शहीद, चीन के 5 सैनिक मारे गए

नई दिल्ली। (India and China forces clash in Ladakh’s Galvan Valley) भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच लद्दाख में गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच सोमवार रात हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में भारतीय सेना के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत समेत 3 जवान शहीद हो गए। झड़प में चीन के सैनिक भी मारे गए हैं। चीन की कम्युनिस्ट सरकार के “भोंपू अखबार” ग्लोबल टाइम्स की बेवसाइट के अनुसार चीन के 5 सैन्यकर्मियों की मौत हुई है जबकि 11 सैनिक घायल हुए हैं। वास्तविक नियंत्रण रेखा  (LAC) पर हुई इस झड़प  के बाद चीन की ओर से बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि भारत से बातचीत के जरिये विवाद को सुलझाएंगे। 

यहां सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, LAC पर कोई गोली नहीं चली, सिर्फ हिंसक झड़प हुई है। इस झड़प में भारतीय सेना के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत तीन जवान शहीद हुए हैं। चीन के सैनिकों को हटाने के दौरान यह जानलेवा झड़प हुई। भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, “गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं।” 

गलवान घाटी में पिछले एक माह से डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया चल रही है। इसी प्रक्रिया के दौरान चीनी सैनिकों के साथ यह हिंसक झड़प हुई। सूत्रों के मुताबिक, चीनी सैनिक पीछे हटने को तैयार नहीं थे। गलवान घाटी में 6 जून को हुई कोर कमांडरों की बैठक के बाद सैनिकों को पीछे हटने की प्रक्रिया चल रही थी। इस बैठक में तय हुआ था कि दोनों देशों के सैनिक पीछे हटेंगे।

LAC झड़प के बाद चीन की ओर से बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि भारत से बातचीत के जरिये विवाद को सुलझाएंगे। सीमा पर शांति के लिए बातचीत करेंगे। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय मेजर जनरल और चीनी मेजर जनरल के बीच गलवान घाटी, लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में सोमवार रात को हुई झड़प के बाद उपजे तनाव कम करने के लिए बातचीत जारी है। 

गौरतलब है कि 70 के दशक के बाद पहली बार एलएसी पर भारतीय जवानों की शहादत हुई है। 1962 में भारत और चीन का युद्ध हुआ था। इसके बाद साल 1975 में एलएसी पर फायरिंग हुई थी जिसमें 4 भारतीय जवान शहीद हुए थे। इसके बाद से एलएसी पर कोई हिंसक झड़प नहीं हुई थी।

रक्षा मंत्री की तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक

LAC पर भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की। बैठक में सीडीएस बिपिन रावत और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

2 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

15 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

16 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

16 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

17 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

18 hours ago