Breaking News

लद्दाख की गलवान घाटी में झड़प, एक ऑफिसर समेत भारत के तीन जवान शहीद, चीन के 5 सैनिक मारे गए

नई दिल्ली। (India and China forces clash in Ladakh’s Galvan Valley) भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच लद्दाख में गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच सोमवार रात हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में भारतीय सेना के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत समेत 3 जवान शहीद हो गए। झड़प में चीन के सैनिक भी मारे गए हैं। चीन की कम्युनिस्ट सरकार के “भोंपू अखबार” ग्लोबल टाइम्स की बेवसाइट के अनुसार चीन के 5 सैन्यकर्मियों की मौत हुई है जबकि 11 सैनिक घायल हुए हैं। वास्तविक नियंत्रण रेखा  (LAC) पर हुई इस झड़प  के बाद चीन की ओर से बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि भारत से बातचीत के जरिये विवाद को सुलझाएंगे। 

यहां सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, LAC पर कोई गोली नहीं चली, सिर्फ हिंसक झड़प हुई है। इस झड़प में भारतीय सेना के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत तीन जवान शहीद हुए हैं। चीन के सैनिकों को हटाने के दौरान यह जानलेवा झड़प हुई। भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, “गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं।” 

गलवान घाटी में पिछले एक माह से डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया चल रही है। इसी प्रक्रिया के दौरान चीनी सैनिकों के साथ यह हिंसक झड़प हुई। सूत्रों के मुताबिक, चीनी सैनिक पीछे हटने को तैयार नहीं थे। गलवान घाटी में 6 जून को हुई कोर कमांडरों की बैठक के बाद सैनिकों को पीछे हटने की प्रक्रिया चल रही थी। इस बैठक में तय हुआ था कि दोनों देशों के सैनिक पीछे हटेंगे।

LAC झड़प के बाद चीन की ओर से बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि भारत से बातचीत के जरिये विवाद को सुलझाएंगे। सीमा पर शांति के लिए बातचीत करेंगे। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय मेजर जनरल और चीनी मेजर जनरल के बीच गलवान घाटी, लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में सोमवार रात को हुई झड़प के बाद उपजे तनाव कम करने के लिए बातचीत जारी है। 

गौरतलब है कि 70 के दशक के बाद पहली बार एलएसी पर भारतीय जवानों की शहादत हुई है। 1962 में भारत और चीन का युद्ध हुआ था। इसके बाद साल 1975 में एलएसी पर फायरिंग हुई थी जिसमें 4 भारतीय जवान शहीद हुए थे। इसके बाद से एलएसी पर कोई हिंसक झड़प नहीं हुई थी।

रक्षा मंत्री की तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक

LAC पर भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की। बैठक में सीडीएस बिपिन रावत और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago