मेरठ। धीरे-धीरे शांति की राह पर लौट रहे मेरठ में शुक्रवार को एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई। मवाना थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने जुमे की नमाज के बाद पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी की। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।  

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि यह घटना मोहल्ला तिहाई में हुई। एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही और उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि मवाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कुछ युवकों ने पड़ोसी देश (पाकिस्तान) के समर्थन में नारेबाजी की। स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी और आरोपितों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!