नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में “ग्राहक ही देवता” है जिसे कंपनियां अपने-अपने तरीके से लुभाने की कोशिश कर रही हैं।अधिकृत शोरूम औरडायरेक्ट सेलिंग से लेकर शॉपिंग वेबसाइट्स तक हर जगह डील्स और ऑफर्स की शुरुआत हो गई है। स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर और छूट का ऐलान कर रही हैं। भारतीय टेलिविज़न ब्रैंड शिंको ने स्मार्ट टीवी पर एक खास ऑफर की घोषणा की है। कंपनी अपने Shinco SO328AS (32) मॉडल को अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सिर्फ 3,232 रुपये में बेचेगी।


अगर आप स्मार्ट फोन से भी कम दाम में स्मार्ट टीवी चाहते हैं तो यह आपके लिए बढ़िया मौका है। कंपनी द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2020 में 32 इंच स्क्रीन वाले SO328AS स्मार्ट टीवी को 3,232 रुपये में फ्लैश सेल में बेचेगी। इस सेल का आयोजन नवरात्र के दूसरे दिन 18 अक्टूबर को होगा।

शिंको SO328AS (32) टीवी में यूनिवॉल यूजर इंटरफेस, ऐंड्रॉयड 8 जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें HRDP टेक्नॉलजी, 3 HDMI और दो यूएसबी पोर्ट, ए-53 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज, 20 वाट स्पीकर्स, ब्लूटूथ समेत कई दूसरे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा कंपनी 4K, फुल एचडी और एचडी रेडी स्मार्ट टीवी व एचडी रेडी एलईडी टीवी पर भी छूट दे रही है। कंपनी ने नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर दिया है।

शिंको इंडिया के फाउंडर में अर्जुन बजाज ने कहा, “पिछले साल हमने अपनी पहली ऐनिवर्सरी के मौके पर 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी को ऐमजॉन सेल में सिर्फ 5,555 रुपये में उपलब्ध कराया था। इस साल कंपनी की दूसरी ऐनिवर्सरी है और हम 32 इंच स्मार्ट टीवी को 3,232 रुपये में उपलब्ध करा रहे हैं।”

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में शिंको 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट टीवी को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस टीवी की वास्तविक कीमत 31,999 रुपये है। साथ ही 43 इंच 4K टीवी को 21,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा जबकि इसकी वास्तविक कीमत 36,999 रुपये है।

error: Content is protected !!