snake in thums up cold drink1लखनऊ। अगर आप इस थम्स अप की बोतल को गौर से देंखे तो रूह कांप जाएगी। इस बोतल में सांप तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रदेश के बलिया जिला में जब घर के सदस्यों ने बोतल को देखा तो उनकी नींद उड़ गई। बोलत में सांप तैर रहा था। इस खतरनाक वाकया को देख लोगों के कान खड़े हो गए। जाहिर है कंपनी की ये छोटी सी भूल लोगों की जान भी ले सकती है। 

आपकों बता दें कि इन दोनों फोटो को राजीव कुमार श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। वे दिल्ली के रहने वाले हैं। साथ ही इस खबर की अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। snake in thums up cold drink

राजस्थान पत्रिका.काॅम से साभार

Ajmera BLIVE1

error: Content is protected !!