नई दिल्ली। तमिलनाडु में बेंगलुरु से करीब 60 किमी दूर मेरीगौदान डोड्डी गांव में 7 फन वाले नाग की केचुल मिली है। इसे देखने के आसपास के ग्रामीणों का तांता लग गया है। लोगों ने अभी तक सात सिर या फन वाला सांप नहीं देखा लेकिन सात सिर वाले नाग की केचुल देखकर बहुत ही अचरज में हैं।
जब से यहां सात फन वाले सांप की केचुल मिली तब से गांव लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। यहां बुधवार को एक मंदिर कर्मचारी को सांप की एक केचुल(स्किन) मिली। उसने पास से देखा तो पाया कि इसमें सात सिर हैं। कर्मचारी को यह केंचुल मंदिर के आसपास सफाई करने दौरान मिली।
बताया जा रहा है कि सांप की यह केचुल एक मंदिर के पास मिली है, जिससे पौराणिक कथाओं में विश्वास करने वाले लोगों का भरोसा और गहरा होगा गया है। लोगों का मानना है कि मंदिर में आज भी दैवीय शक्ति मौजूद है जिसका सात फन वाला सांप प्रमाण है।
सैकड़ों लोग मंदिर के पास पड़ी केचुल देखने पहुंचे और वहां मौजूद पत्थरों हल्दी व कुमकुम लगा रहे हैं। जहां लोग सांप की केचुल देखने के दौड़ रहे हैं वहीं टीवी चैनल वाले भी इस अजीब गरीब वाकये से खुद नहीं रोक पा रहे। रिपोर्टर वहां कैमरा व माइक लेकर दौड पड़े हैं।
साभार : लाइव हिन्दुस्तान
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…