नई दिल्ली। ई-वाणिज्य क्षेत्र की दो दिग्गज कंपनी स्नैपडील और फ्लिपकार्ट दिवाली के त्योहारी मौसम को भुनाने के लिए बिल्कुल आमने-सामने आ गई हैं। स्नैपडील 2 अक्तूबर से अपनी ‘अनबॉक्स दिवाली सेल’ शुरू कर रही है जबकि इसी दिन से फ्लिपकार्ट भी अपनी त्योहारी छूट को पेश करेगी।
स्नैपडील ने एक बयान में कहा कि उसकी पहली ‘अनबॉक्स दिवाली सेल’ 2 से 6 अक्तूबर तक चलेगी। इसके तहत घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल्स, होम फर्नीशिंग समेत लगभग सभी श्रेणियों में विभिन्न प्रकार की छूट दी जाएगी। कंपनी ने कहा कि ग्राहकों के पास हर घंटे मिलने वाले विशेष ऑफर भी होंगे और उन्हें विभिन्न उत्पादों पर 70 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट भी अपनी ‘बिग बिलियन डेज’ सेल को इसी अवधि में पेश कर रहा है जबकि आमेजन द्वारा अभी अपनी सेल के बारे में घोषणा करना बाकी है। विश्लेषकों के मुताबिक औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग द्वारा हाल ही में ई-वाणिज्य कंपनियों के जारी किए गए दिशानिर्देशों की वजह से इस साल की त्योहारी सेल प्रभावित होगी। गौरतलब है कि विभाग ने ई-वाणिज्य कंपनियों के एक सीमा तक की छूट देने के दिशानिर्देश जारी किए हैं।