बरेली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में देवचरा बाजार में जनसभा को संबोधित कर वोट मांगे। एमएलसी चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर गदगद नजर आये मौर्य ने पहले चरण के चुनाव में भाजपा की 60 सीटें जीतकर आने का दावा किया। वहीं सपा और बसपा को कैन्सर की संज्ञा दे डाली। बोले कि मोदी जी की नीतियों के परिणाम आने शुरु हो गए है। उन्होंने कहा कि 300 सीटें प्रदेश में भाजपा की आ रही हंै और हम सरकार बनाने जा रहे हैं। हमे किसी भी दल के सहयोग की जरूरत नहीं है।
सपा समावादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर हमला करते हुए बोले कि प्रदेश को सपा-बसपा जैसी कैंसर की बीमारी ने जकड़ रखा है। सपा पर बोले कि आजम खान ही मुज्जफरनगर दंगे का सबसे बड़ा कारण हैं लेकिन अभी भी मंत्री बने हुए हैं। कहा कि बीजेपी सरकार आने पर मुज्जफरनगर कांड की दुबारा सही जाँच कराई जाएगी। कैराना में पलायन के मुद्दे पर कहा कि भाजपा की सरकार आने पर कैराना में जिन जगहों पर गुंडों की वजह से पलायन हुआ है उन्हें सख्त सजा मिलेगी। 60 दिन के अंदर जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ताकि फिर कभी किसी को पलायन न करना पड़े।
बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बसपा 2014 में 0 पर आउट हुई इस बार डबल जीरो पर ऑउट होगी। सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विकास विरोधी हैं। उन्होंने लोक सेवा आयोग को जाति विशेष का आयोग बना कर रख दिया। सपा कांग्रेस गठबंधन मोदी जी को रोकने के लिए हुआ हैं। लोग नारा दे रहे है कि अखिलेश राहुल तुम संघर्ष करो हम मोदी जी के साथ है। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश की योजनाओं की जाँच करके दोषी पाये जाने पर अखिलेश और मायावती को जेल भेजेंगे। जनता से अपील की कि 15 तारीख को सब कुछ जायेगा भूलकर याद रखना सिर्फ मोदी और कमल का फूल। भाजपा की सरकार में गरीब-गरीब एक सामान होंगे चाहे हिंदू हो या मुसलमान।
इस मौके पर जनसभा को सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, पवन मिश्रा और पप्पू भरतौल ने भी सम्बोधित किया।