Breaking News

पत्नी की हत्या कर शव फेंकने गया सपा नेता बांध में डूबा

चित्रकूट। जिसे आसपास के लोग और पुलिस एक सपा नेता के लापता होने या अपहरण का ममला समझ रही थी, उसकी हकीकत सामने आने पर सब सन्न रह गए। यह कोई सामान्य अपराध न होकर “रिश्ते के कत्ल”  का ऐसा मामला था जिसमें एक सपा नेता पत्नी की हत्या करने के बाद उसका शव बांध में फेंकने पहुंचा तो नाव डूबने से खुद उसकी भी मौत हो गई।

दरअसल, नगर में बुधवार की सुबह सुबह कर्वी सदर ब्लॉक की पूर्व प्रमुख के ठेकेदार पौत्र व सपा नेता भरत दिवाकर का स्कार्पियो कार बरुआ बांध में के किनारे लावारिस हालत में खड़ी थी। पास में ही कपड़े, जूते और महिला की चप्पलें पड़ी थीं। इससे लोगों को आशंका हुई कि सपा नेता या तो लापता हो गए हैं या फिर उनका अपहरण कर लिया गया है। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो पूछताछ करते-करते नाविक रामसेवक तक पहुंच गई। उसके आंय-बांय बकने पर पुलिस ने सख्ती की तो वह टूट गया। उसने बताया कि सपा नेता पत्नी की हत्या के बाद कार में शव लेकर बांध पर फेंकने आया था। बीच धारा में जाते समय नाव पलटने से उसकी डूबकर मौत हो गई। पुलिस टीमें गोताखोरों की मदद से बरुआ बांध में उनकी तलाश कर रही हैं।

 दहिनी चौकी शिवरामपुर निवासी कर्वी सदर की पूर्व ब्लॉक प्रमुख दसोदिया देवी का पौत्र व सपा नेता भरत दिवाकर ठेकेदारी करते थे और कर्वी के मुलायम नगर के सामने नई बस्ती में परिवार समेत रहते थे। बुधवार की सुबह वह रहस्यमय ढंग से भरतकूप चौकी अंतर्गत बरुआ बांध के पास से लापता हो गए। बुधवार सुबह लोगों की सूचना पर पुलिस ने कपड़े, जूते और उनकी कार बांध के पास से बरामद की। कार में किसी महिला की चप्पलें भी मिलीं। सपा नेता भरत के पास बरुआ बांध में मत्स्य आखेट का ठेका भी था। पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो बांध के पास मछरिया गांव निवासी नाविक रामसेवक को सुबह उनके साथ देखे जाने की जानकारी हुई। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो रामसेवक से राज उगल दिया।

रामसेवक ने बताया कि सपा नेता पत्नी मीनू की हत्या के बाद शव बांध में फेंकने के लिए आया था और उसकी नाव किराए पर ली थी। बीच धारा में पहुंचने पर नाव पलट गई जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। वह किसी तरह तैर कर बाहर निकल आया। इस बात की जानकारी होते ही पुलिस और स्वजनों के होश उड़ गए। कोतवाल एके सिंह ने बताया कि पत्नी की हत्या कर शव फेंकते समय बांध में डूब कर सपा नेता की मौत होने की जानकारी नाविक ने दी है। बांध में छह नावें और एक दर्जन गोताखोरों को लगाकर तलाश कराई जा रही है। जानकारी मलने पर अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। सपा नेता के परिवार वालों ने पुलिस को जो बताया उसके अनुसार उसने पहले ही पत्नी की हत्या कर शव फेंकने की योजना बना ली थी। इसीलिए बेटी को ननिहाल भेज दिया था। मंगलवार रात में पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी हुआ था।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago