नई दिल्ली।समाजवादी पार्टी के  नेता राजेंद्र चौधरी PM नरेंद्र मोदी और BJP अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। सपा के मुख्य प्रवक्ता एवं अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को आतंकी करार दे दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों आतंक पैदा करते हैं।

रविवार को तीसरे चरण के मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी औरBJP के अध्यक्ष अमित शाह दोनों आतंकवादी हैं। चौधरी ने कहा कि UP में गुजरात के दो जादूगर जोर-शोर से घूम रहे हैं। इनको लगता है कि UP  का वोटर राजनीति नहीं जानता और उसको गुमराह किया जा सकता है, लेकिन यहां का मतदाता राजनीति की मर्यादा के खिलाफ काम करने की अनुमति नहीं देगा। जनता को गुमराह करना एक राजनीतिक अपराध है। इन जादूगरों को अपनी रोजी-रोटी के लिए दूसरा धंधा अपनाना चाहिए।

error: Content is protected !!