लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर घातक होती जा रही है। आम से लेकर खास तक कोई भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। उन्होंने खुद को यहां राजधानी में ही होम आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने बुधवार को स्वयं सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। साथ ही पिछले कुछ दिनों में संपर्क में आए लोगों से अपना कोविड टेस्ट कराने की अपील की है।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को यहां अपना कोरोना संक्रमण का टेस्ट कराया था। अज उन्होंने ट्वीट किया, “अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वे भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।”
अखिलेश यादव ने कहा है, “मेरे सभी समर्थक और शुभचिंतक परेशान न हों। मैं स्वस्थ हूं, कोई चिंता की कोई बात नहीं है। सभी पैरामीटर नार्मल हैं। मुझे जुकाम और हल्की खांसी है। हम डॉक्टर के लगातार सम्पर्क में हैं और सभी को अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते रहेंगे।”
सपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वे कोरोना काल में लोगों की मदद करें। इसके साथ ही अपनी सेहत का ध्यान रखे। डॉक्टरों के लगातार संपर्क में रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…