नई दिल्ली। देश में सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 8,500 अपरेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके आवेदन फॉर्म बैंक की आधिकारिक करियर वेबसाइट (https://sbi.co.in/web/careers) पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। उम्मीदवार 10 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए कोई साक्षात्कार नहीं होगा और ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा (local language) की परीक्षा दोनी होगी।
31 अक्टूबर, 2020 तक 20-28 वर्ष की उम्र के बीच के उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। अधिसूचना में कहा गया है, “28 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए है। SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट लागू है।” अपरेंटिसशिप की अवधि 3 वर्ष की है। अधिसूचना में कहा गया है, “चयनित अप्रेंटिस को बैंक में 3 साल के दौरान IIBF (JAIIB/CAIIB) की परीक्षाएं क्वालिफाई करनी जरूरी होंगी।”
अप्रेंटिस के लिए चुने गए लोगों को पहले 1 वर्ष के दौरान प्रति माह 15,000 रुपये का स्टाइपेंड, अगले वर्ष के दौरान प्रति माह 16,500 रुपये और तीसरे वर्ष के दौरान प्रति माह 19,000 रुपये (और अन्य भत्ते/लाभ) दिए जाएंगे।
अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है। आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…