नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ तनातनी के बीच भारत ने अपनी वायुशक्ति को और मारक करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय रूस से 33 नए युद्धक विमान (Fighter plane) खरीदेगा। इनमें 12 सुखोई 30MKI फाइटर जेट और 21 मिग-29 शामिल हैं। देश के 59 मौजूदा मिग-29 विमानों को भी अपग्रेड किए जाएगा। इस खरीद और अपग्रडेशन पर 18,148 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना और नौसेना के लिए 248 एस्ट्रा बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर टू एयर मिसाइलों के अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी है। डीआरडीओ द्वारा एक नई 1,000 किलोमीटर की स्ट्राइक रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का डिजाइन और विकास भी पास कर दिया गया है।