लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण शुरू होने के बाद से ही उत्तर प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य है लेकिन पिछले कुछ महीनों के दौरान मास्क पहनने और सामाजिक/शारीरिक दूरी (Social / physical distance) को लेकर लापरवाही बढ़ गई थी। इसके बुरे नतीजे भुगतने पड़ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर के बीच हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इसके मद्देनजर सरकार ने एक बार फिर मास्क को लेकर सख्ती बरते का आदेश दिया है। पहली बार मास्क के बिना पकड़े जाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। अगर दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े गए तो 10 गुना अधिक यानी 10000 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कोविड की समीक्षा बैठक में मास्क पहनने को लेकर सख्ती का यह निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में प्रतिदिन जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान और सीएमओ नियत समय पर बैठक करें। स्थानीय स्थिति की समीक्षा कर आगे की रणनीति तय करें। अस्पताल में इलाजरत तथा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की जरूरतों और समस्याओं का पूरा ध्यान रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन 1076 के माध्यम से मरीजों से लगातार संवाद बनाए रखा जाए। हर दिन की स्थिति से मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया जाए।

error: Content is protected !!