Breaking News

दमदार कोरोना टीका : अमेरिका ने भी माना- कोरोना के डबल म्यूटेंट पर कारगर है भारत की कोवैक्सीन

वाशिंगटन। कोरोना के खिलाफ जंग में अहम हथियार बनकर सामने आए भारत के स्वदेशी टीके कोवैक्सीन का लोहा अमेरिका ने भी मान लिया है। व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथनी फासी ने कहा है कि कोवैक्सीन कोरोना वायरस के बी.1.617 वैरिएंट को निष्प्रभावी करने में सक्षम है। इस वैरिएंट को इंडियन स्ट्रेन और डबल म्यूटेंट भी कहा जाता है।

कोवैक्सीन पर फासी का बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मिला यह वैरिएंट कम से कम 17 देशों में देखा जा चुका है।

भारत में संक्रमण की दूसरी लहर के बहुत तेजी से फैलने में इस वैरिएंट की बड़ी भूमिका मानी जा रही है।  फासी ने मंगलवार को कांफ्रेंस कॉल में संवाददाताओं से कहा, “अभी हालात ऐसे हैं कि रोज नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। फिलहाल नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि कोवैक्सीन कोरोना के 617 वैरिएंट (डबल म्यूटेंट) को निष्प्रभावी करने में कारगर है। इसलिए भारत में हम जो मुश्किल हालात देख रहे हैं, उसके खिलाफ टीकाकरण सबसे अहम हथियार है।”

न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कोवैक्सीन इम्यून सिस्टम को कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने के लिए प्रशिक्षित करता है। ये एंटीबॉडी वायरस के स्पाइक प्रोटीन को निशाना बनाती हैं।

कोवैक्सीन को हैदराबाद की भारत बायोटेक कंपनी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर तैयार किया है। परीक्षण में इसे वायरस के खिलाफ 78 प्रतिशत कारगर पाया गया है।

राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ साझेदारी में भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग को तीन जनवरी को मंजूरी मिली थी। परीक्षण के परिणामों में बाद में सामने आया कि यह टीका 78 प्रतिशत तक प्रभावी है।

इस कठिन समय में अमेरिका भारत के साथ : डॉ. एंडी स्लेविट

व्हाइट हाउस के कोविड रेस्पांस सीनियर एडवाइजर डॉ. एंडी स्लेविट ने बताया कि सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की एक टीम मदद के लिए भारत पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि हम भारत में ज्यादा वैक्सीन निर्माण के लिए कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे हैं जो बहुत मददगार होगा। मुश्किल वक्त में भारत के सहयोग का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत को कई जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति की दिशा में काम कर रहा है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago