Breaking News

यूपी का चीनी मिल बिक्री घोटाला : पूर्व बसपा एमएलसी की 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त

लखनऊ। मायावती सरकार के कार्यकाल में हुए चीनी मिल बिक्री घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल की 1000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है। गौरतलब है कि बसपा की सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में 11 चीनी मिल औने-पौने दाम पर बेची गई थीं। इसको लेकर पत्रकार सच्चिदानन्द सच्चे ने इलाहाबाद हाइकोर्ट में याचिका डाली थी। इस पर हाईकोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

बसपा सरकार के दौरान एमएलसी रहे हाजी मोहम्मद इकबाल ने कई चीनी मिल खरीदी थीं। वर्ष 2020 में सीबीआई की छापेमारी के दौरान  हाजी मोहम्मद इकबाल के घर से करोड़ों की संपत्ति के कागजात मिले थे।

ईडी की ओर से जानकारी दी गई है कि हाजी मोहम्मद इकबाल की 7 चीनी मिलों को उसने अपने कब्जे में ले लिया है। इनमें से कुछ शुगर मिल उनके परिवार के सदस्यों नाम से भी पंजीकृत थीं। इन मिलों की कुल कीमत 1097,18,10,250 करोड़ रुपये है। इनकी अन्य जगहों पर स्थित संपत्तियों की भी जांच की जा रही है।

साल 2019 में शुरू हुई थी घोटाले की जांच

मायावती सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2010-11 में 7 बंद चीनी मिलों को बेचने में हुए घोटाले में सीबीआई लखनऊ की ऐंटी करप्शन ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की थी। इसके अलावा 14 अन्य चीनी मिलों की बिक्री को लेकर 6 अलग-अलग पीई (आरंभिक जांच) दर्ज की गई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 अप्रैल, 2018 को 21 चीनी मिलों की बिक्री में हुई गड़बड़ियों की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इन मिलों को बेचने में हुए घोटाले के कारण प्रदेश सरकार को 1,179 करोड़ रुपये के राजस्व का घाटा हुआ था।

सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली के रोहिणी निवासी राकेश शर्मा और सुमन शर्मा, गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी धर्मेंद्र गुप्ता, सहारनपुर निवासी सौरभ मुकुंद और मोहम्मद जावेद तथा बेहट निवासी मोहम्मद नसीम अहमद और मोहम्मद वाजिद को नामजद किया है। इनके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और कंपनी एक्ट 1956 की धारा 629 (ए) के तहत मामला दर्ज हुआ था

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago