कोलकाता। कपड़ा मंत्रालय ने आगाह किया है कि सरकारी खरीद के लिए आयातित जूट थलों की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को दो साल के लिए काली सूची में डाला जाएगा तथा उनके खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज कराए जाएंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
इसके अनुसार सरकार को आपूर्ति में अगर एक जूट थला भी विदेश में खरीदा पाया गया तो कंपनी के मालिक व निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह कदम उन रपटों के बाद उठाया गया है जिसमें कुछ व्यापारी व फर्में बांग्लादेश व नेपाल से मंगवाई गई सामग्री सरकार को आपूर्ति कर रही है।